पाकिस्तान के प्रमुख परमाणु ऊर्जा संयंत्र को लगाने में चीन पहले ही मदद दे चुका है। यह संयंत्र पंजाब प्रांत के चश्मा में स्थापित है। यहां पर एक रिएक्टर काम कर रहा है जबकि दूसरा बनकर तैयार होने वाला है। पाकिस्तान में दो और संयंत्र लगाने का कांट्रेक्ट चीन के पास है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे लेकर अपनी चिंताएं पहले ही जता चुका है।
चाइना नेशनल न्यूक्लियर कॉर्प (सीएनएनसी) के उपाध्यक्ष क्यू जिआनगैंग ने बीजिंग में सोमवार को बताया कि उनकी कंपनी इन कांट्रेक्ट के अलावा भी बड़े संयंत्र लगाने पर विचार कर रही है। जिआनगैंग के मुताबिक, चश्मा में 300 मेगावाट रिएक्टर के सुरक्षित और सफल ऑपरेशन के बाद अब दूसरे रिएक्टर का परीक्षण किया जा रहा है और यह इस साल के अंत तक काम करना शुरू कर देगा।
अब सीएनएनसी द्वारा 1-गीगावाट का परमाणु संयंत्र स्थापित करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इस बड़े संयंत्र को लेकर हो रही बातचीत में कौन-कौन शामिल हैं और यह चर्चा कहां तक पहुंच चुकी है।
जिआनगैंग ने बताया कि चश्मा में 300-300 मेगावाट की क्षमता वाले नंबर 3 और नंबर 4 रिएक्टर लगाने को लेकर दोनों देशों के बीच पहले ही कांट्रेक्ट हो चुका है।
No comments:
Post a Comment