Sunday, September 12, 2010

थम गया कोहराम, नहीं जलाई जाएगी कुरान

वाशिंगटन. दनिया भर में कड़ी निंदा और विरोध प्रदर्शन के बाद अमेरिकी पादरी टेरी जोंस ने आखिरकार कुरआन की प्रतियां नहीं जलाने की घोषणा की है। उसने कहा कि न्यूयार्क में 11 सितंबर 2001 के हमले में निशाना बनाए गए वल्र्ड ट्रेड सेंटर के पास मस्जिद नहीं बनाने के वादे के बदले में उसने अपनी योजना रद्द की है।

इससे तमाम देशों की सरकारों ने राहत की सांस ली है। जोंस की धमकी से दुनिया भर में हिंसा भड़कने की आशंका पैदा हो गई थी। इस्लामिक देशों ने कड़ी निंदा की थी, वहीं पश्चिमी देशों में कट्टरपंथियों के हमलों को लेकर चिंता बढ़ गई थी।

पहले पलट गया था जोंस:फ्लोरिडा के गाएन्सविले में डोव वल्र्ड आउटरीच सेंटर के पादरी जोंस ने पहले अपनी योजना रद्द करने के बाद पलटते हुए कहा था कि उन्होंने योजना निलंबित रखी है। लेकिन शुक्रवार को टीवी कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘इस वक्त हमने तय किया है कुरआन की प्रतियां नहीं जलाएंगे।’

उसने उम्मीद जताई कि फ्लोरिडा के इमाम मुहम्मद मुसरी अपने वादे पर कायम रहेंगे, जिसके तहत 9/11 के हमले का निशाना बने वल्र्ड ट्रेड सेंटर के पास इस्लामिक सेंटर नहीं बनाया जाएगा। पादरी ने कहा कि मुसलमान चाहते हैं कि हम कुरआन नहीं जलाएं, अमेरिकी चाहते हैं कि ग्राउंड जीरो के पास मस्जिद न बने। हालांकि मुसरी ने कहा कि यह डील केवल जोंस के दिमाग में ही है। न्यूयार्क की मस्जिद के बारे में वह फैसला नहीं कर सकता।

No comments:

Post a Comment