चंडीगढ़. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डेलीगेट्स की सूची में जिन 23 नए चेहरों को शामिल किया है, उनमें कांग्रेसी नेताओं ने मेहनती कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर अपनी पत्नियों, दामाद, बेटों व अन्य रिश्तेदारों को शामिल किया है। इन नए डेलीगेट्स की योग्यता केवल इतनी है कि वे कांग्रेसी नेताओं के चहेते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल जहां अपने बेटे और एक नजदीकी रिश्तेदार को डेलीगेट्स की सूची में डालने में कामयाब रही हैं, वहीं नए सांसद और विधायकों ने अपनी पत्नियों और बेटों को इस सूची में जगह दिलाने में सफलता हासिल की है।
इसी तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह के नजदीकी विधायक राणा सोढी और पांडीचेरी के लेफ्टिनेंट गवर्नर इकबाल सिंह ने अपने बेटे को सूची में डलवा दिया है, जबकि इनकी पार्टी के प्रति कोई अहम भूमिका नहीं बताई जा रही। उधर, एक दर्जन से अधिक विधायकों ने अपनी पत्नियों और बेटों को डेलीगेट बनाने में ज्यादा रुचि दिखाई, जबकि पूर्व विधायक भी पीछे नहीं रहे। इनमें कुछ डेलीगेट तो ऐसे भी बनाए गए हैं, जो हमेशा दिल्ली में रहे हैं और पंजाब में नामात्र ही आए हैं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मोहिंदर सिंह केपी भी कोई कसर न छोड़ते हुए अपने नजदीकी रिश्तेदारों को सूची में शामिल कराने में कामयाब रहे।
इस संबंध में पंजाब में हाईकमान द्वारा तैनात पीआरओ ऊषा ठक्कर ने केवल इतना ही कहा कि डेलीगेट्स की सूची का काम मुकम्मल हो चुका है और इस बारे में हाईकोर्ट को जानकारी दे दी गई है। इसमें बदलाव फिलहाल संभव नहीं है।
कोई सगा तो कोई चहेता
चरणजीत कौर पत्नी सांसद प्रताप सिंह बाजवानिर्मलजीत कौर पत्नी विधायक सुखसरकारियाअभय इकबाल सिंह पुत्र लेफ्टिनेंट गवर्नर पांडीचेरीअनुमीत सोढी पुत्र विधायक राणा सोढीदलजीत कौर पत्नी विधायक बलबीर सिंह सिद्धूमेजर सिंह पुत्र विधायक गुरदीप भैणीगुरदयाल कौर खंघूड़ा पत्नी विधायक जस्सी खंघूड़ासर्बजीत कौर पत्नी विधायक ईश्वर सिंह मेहरबानराहुल इंद्र सिंह सिद्धू पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठलकमलजीत सिंह पुत्र पूर्व विधायक अमरीक सिंह ढिल्लोंविक्रम बाजवा नजदीकी रिश्तेदार पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठलहरबंस कौर ढिल्लों पत्नी पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शमशेर सिंह ढिल्लोंरवि किरन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहिंदर सिंह केपी की पत्नी की बहनरणधीर सिंह पुक्की पुत्र सांसद सुखदेव सिंह लिबड़ाजसबीर कौर पत्नी विधायक अजीत सिंह शांतकमलजीत सिंह बराड़ पुत्र विधायक दर्शन सिंह बराड़स्वर्णलता जैन पत्नी मोगा के विधायक जेपी जैन नवदीप सिंह बराड़ पुत्र विधायक अवतार सिंह बराड़अमृता वड़िंग पत्नी राजा वडिं़ग (ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी)अरुणा सिंगला पत्नी पूर्व विधायक रमेश कुमार सिंगलामनजीत कौर पत्नी विधायक केवल सिंह ढिल्लों
No comments:
Post a Comment